
ट्रैन की चपेट में आकर युवक की मौत -पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आंखों का तारा
ट्रैन की चपेट में आकर युवक की मौत
-पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
खतौली
खतौली के बुआड़ा फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से कालोनी में शोक की लहर बनी हुई है।
खतौली के ग्रामीण भूड़ पर आर्य पूरी कालोनी निवासी 30 वर्षीय तपेंद्र उर्फ सन्नी पुत्र सतेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, बुधवार की शाम घूमने निकले लोगों की नजर बुआड़ा फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक के शव पर पड़ी, तो लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर युवक के शव की लोगों से पहचान कराई, शव की पहचान तपेंद उर्फ सन्नी के रूप में हुई, शव की पहचान होने पर पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी, युवक की मौत की सूचना मिलने पर तपेंद्र के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और तपेंद्र का शव देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया और युवक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। समाचार लिखे जाने तक युवक की मौत के कारण का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।