
पत्रकार को धमकी देने वाला झोलाछाप पहुंचा जेल बघरा
आंखों का तारा
पत्रकार को धमकी देने वाला झोलाछाप पहुंचा जेल
बघर । पत्रकार को धमकी देने वाला झोलाछाप डाॅक्टर गुलजार पुत्र यामीन निवासी बधाई सैदपुरा थाना चरथावल को थाना तितावी पुलिस की बघरा चौकी इंचार्ज मशकूर अली त्यागी ने तत्काल कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया है। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम बघरा निवासी विशेष टाइम्स के सह संपादक को गुलजार पुत्र यामीन जो झोलाछाप डाॅक्टर अवैध रूप से फर्जी नर्सिंग होम चलाता है की ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गयी थी, बाद में पत्रकार साथी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया। पुलिस कप्तान ने तितावी पुलिस को तुरंत कार्यवाही के लिये आदेशित किया।
इसकी जांच बघरा पुलिस चौकी इंचार्ज मशकूर अली त्यागी ने तत्काल कार्यवाही करते हुये धमकी देने वाले गुलजार को गिरफ्तार करके जेल की हवा खिला दी। पत्रकारों ने तितावी पुलिस का आभार प्रकट किया। तितावी थानाध्यक्ष डाॅक्टर मानवेन्द्र भाटी का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसको जेल भेजा जायेगा।
गांधी इंटर काॅलेज में हुआ ब्लाॅक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
चरथावल । युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें जूनियर, सब जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कब्बड्डी में प्रथम स्थान पर चरथावल देहात कसौली व द्वितीय स्थान पर बधाई कलां विजयी रही। कार्यक्रम के मुख्य अथिति ब्लाक प्रमुख अक्षय पुण्डीर व भाजपा नेता विवेक बालियान द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को कालेज प्रांगण में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में कब्बड्डी, वालीबाल, कुश्ती एवं एथलेटिक्स आदि का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.दल अधिकारी सुधा सिंह ने बताया कि कब्बड्डी सीनियर में चरथावल देहात कसौली प्रथम, द्वितीय स्थान पर बधाई कलां, कब्बड्डी जूनियर में कसौली प्रथम व द्वितीय स्थान पर कुल्हेडी रही। वहीं 400 मीटर में ताजीम ने प्रथम स्थान शोएब त्यागी द्वितीय स्थान पर रहे।800, 400मीटर में सुगंध कश्यप ने प्रथम स्थान पाया। वहीं 200 व 100मीटर में आशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अथितियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, बिरालसी गन्ना समिति चेयरमैन मोनी ठाकुर,पिंटू मलिक,अंकित आर्य,प्रधान लोकेश पुंडीर,जैकिराज,धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार,आकाश बालियान आदि का सहयोग रहा।
6
नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का हुआ स्वागत
बुढ़ाना । मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक ने अपने आवास पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का फूल माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। वही पूर्व विधायक उमेश मलिक ने सभी मंडल अध्यक्षों के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने क्षेत्र में लग्नशील और रुचि से कार्य करें। इस दौरान बुढ़ाना मंडल अध्यक्ष मोनू कुरथल, सिसौली मंडल अध्यक्ष सहरेव, फुगाना मंडल अध्यक्ष तेलूराम कश्यप, ओमेंद्र, यशपाल बालियान पूर्व मंडल अध्यक्ष, रामनरेश कुमार, कपिल ठाकुर, सचिन गुर्जर, तेजेंद्र पाल आदि सहित भाजपाई उपस्थित रहे।
वेदान्ता पब्लिक स्कूल में मनाया विश्व हिन्दी दिवस
मुजफ्फरनगर । वेदांता पब्लिक स्कूल सिखेड़ा में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने बच्चों को बताया कि 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा की बढ़ती वैश्विक पहचान और सम्मान दर्शाने के लिए समर्पित है। हिंदी भारत में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में भी बोली जाती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक चैधरी ने बच्चों को विश्व हिंदी दिवस की जानकारी दी और कहा आज के समय में इसका एक मजबूत स्थान है। विश्व हिंदी दिवस के मौके पर हम यहां संकल्प लेते हैं कि हिंदी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और पूरी दुनिया में इसे फैलाएं इसे सफल बनाने की दिशा में निर्देश दिए। इस विषय पर विद्यालय की छात्राओं ने संक्षिप्त और विस्तृत भाषा के साथ-साथ हिंदी की महत्ता भी बताई। हमारा देश भारत विविधताओं का देश है, यहां विभिन्न भाषाएं बोली जाती हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वेदांता विद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग रहा ।
फोटो-1
अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ नहीं होगा समझौता: गौड़
– राज्य विधिज्ञ परिषद् उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष का कस्बे में पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत
खतौली, । तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह और महासचिव सचिन आर्य के नेतृत्व में राज्य विधिज्ञ परिषद् उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ का खतौली आगमन पर फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हापुड़ और गाजियाबाद की घटना निंदनीय है। अधिवक्ताओं की ताकत और संगठन एकता की शक्ति के आगे सरकार को भी झुकना पड़ा। उन्होंने बताया अधिवक्ताओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है। अगर वह सुरक्षित नहीं रहेगा तो अपराधियों और समाज के अराजक तत्वों के खिलाफ गरीबों और मजलूमों की लड़ाई कैसे लड़ेगा। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बिल को लाॅ कमीशन भेज दिया है। शीघ्र ही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को मंजूरी मिल जाएगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश आर्य, अशोक अहलावत, जितेंद्र त्यागी, नवीन उपाध्याय, नवाब सिंह, प्रदीप कुमार, सुबोध ठाकुर, संदीप कुमार, इकबाल अहमद, रवि कुमार, अभिषेक गोयल, तरुण मोघा आदि उपस्थित रहे।
फोटो-2
हिंदी भाषा बोलने का संकल्प दिलाया
-विश्व हिन्दी दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम
मुजफ्फरनग । नई मंडी स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आचार्या प्रभा यादव ने हिन्दी दिवस की विशेष जानकारियां देते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या सीमा गोयल ने सभी विद्यार्थियों को आज के दिन हिंदी भाषा बोलने का संकल्प दिलाया।
दिनांक 10/01/2025