सर्व ब्राह्मण महासभा ने किया भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित

आंखों का तारा

 

सर्व ब्राह्मण महासभा ने किया भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजि

मुजफ्फरनगर। सर्व ब्राह्मण महासभा (रजि.) सम्पूर्ण भारत की जनपद मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा भारत रत्न एवं शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर साकेत मुजफ्फरनगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर जनार्दन कौशिक ने की। मुख्य अतिथियो के तौर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार ब्रह्म प्रकाश शर्मा,राष्ट्रीय महामंत्री डॉ संदीप शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी अमित वत्स रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष हरीश गौतम व जिला अध्यक्ष युवा लक्ष्मण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी को नमन करते हुए अतिथिगणों विजय शुक्ला निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा,,राकेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता,राजीव शर्मा डी जी सी,राजेश शर्मा महानगर अध्यक्ष मेरठ,सुभाष चंद शर्मा पूर्व चैयरमेन, सतीश भारद्वाज, पुनीत वशिष्ठ, सुधीर शर्मा,उमादत्त शर्मा द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।

रक्तदान शिविर का अवलोकन करने के लिए विशिष्ट अतिथि स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया उपस्थित रहे।सर्व ब्राह्मण महासभा के मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा व नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने अतिथिगणों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पचास यूनिट रक्तदान किया गया। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से सभी रक्तदाताओं को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष हरीश गौतम ने सभी से मदन मोहन मालवीय जी व अटल बिहारी वाजपेयी जी के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।ललित शर्मा ए डी जी सी, नरेंद्र शर्मा जिला प्रसाशनिक अधिकारी, संजय मिश्रा,कमलकांत शर्मा,यशपाल पँवार पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। महान शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विभिन्न परिस्थितियों से गुजरते हुए किस प्रकार अपने जीवन में संघर्ष किया और कैसे वो आज हम सबके प्रेरणा स्रोत बने। इस बारे में सभी अतिथिगणो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि इन महान विभूतियों के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित कौशिक,विशाल शर्मा, अंकुर शर्मा, आशीष शर्मा,अभिनव मुदगल, अविनाश भारद्वाज,संजय गौतम,रजनीश वशिष्ठ,नितिन कौशिक,अनिमेष भारद्वाज,प्रवीण गौतम,आदेश शर्मा,लक्ष्मण शर्मा,अखिलेश शर्मा,पूनम शर्मा,रामनिवास शर्मा,देव शर्मा,महादेव शर्मा,अमित भारद्वाज एडवोकेट, नवनीत शर्मा,विमल शर्मा, मोहित शर्मा,राहुल शर्मा,सचिन शर्मा,वीरेन्द्र शर्मा का मुख्य रूप से योगदान रहा।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles