
पुलिस लाइन सहारनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, पुलिस और आमजन ने दिखाया उत्साह*
*सहारनपुर।* रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में शुक्रवार को *परख रक्षा फाउंडेशन* के तत्वाधान में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ *पुलिस अधीक्षक नगर* ने फीता काटकर किया, जबकि इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक यातायात* और *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के दौरान सेकडो यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को *प्रशंसा पत्र* देकर सम्मानित किया गया।
*पुलिस अधीक्षक नगर* ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक होता है। उन्होंने आमजन और पुलिसकर्मियों को समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
*परख रक्षा फाउंडेशन* के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। शिविर में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों और आमजन ने इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।
इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।