
सिद्धिविनायक मंदिर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्रीमद्** *भागवत महापुराण का हुआ विश्राम***…
*आंखों का तारा*
*सिद्धिविनायक मंदिर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्रीमद्** *भागवत महापुराण का हुआ विश्राम***…
नानक पुरम कॉलोनी के तत्वाधान में आयोजित भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ पिछली 21 फरवरी से 27 फरवरी तक चला कथा का विश्राम यज्ञ के साथ संपन्न हुआ भागवत कथा व्यास आचार्य हरिशंकर शास्त्री जी के मुखारविंद से चल रही थी इस अवसर पर उन्होंने सभी को भगवान के विभिन्न लीलाओं द्वारा मंत्र मुग्ध किया इस अवसर पर पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा महापौर डॉक्टर अजय सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा सभी ने संयुक्त रूप से कहा सिद्धिविनायक मंदिर के वार्षिक उत्सव पर कॉलोनी वासियों द्वारा सुंदर भागवत कथा महापुराण यज्ञ का आयोजन किया गया सभी कॉलोनी वासी बधाई के पात्र हैं और हम सब मिलकर इसी प्रकार धर्म की अलक को जागते रहे यही हम सब की प्राथमिकता हो धर्मो रक्षति रक्षिता अगर धर्म की रक्षा हम करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा योगाचार्य डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा प्रिंसिपल दीपाली गुप्ता नानक पुरम कॉलोनी के अध्यक्ष संजीव चौधर दुष्यंत यादव योगेंद्र यादव रुपेश कंबोज जन्म सिंह गौतम सिंह बलेश यादव रितु रैना ढींगरा श्रीमती रेशम दीपा यादव श्रीमती रितु मास्टर भारत भूषण अमन
मोगा भक्ति जन रहे उपस्थित!!!
*रिपोर्ट /अब्दुल्ला अंसारी*