जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम ने किया श्रीरामलीला का शुभारंभ*

आंखों का तारा समाचार पत्र 

मंडल प्रभारी हैदर अंसारी 

जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम ने किया श्रीरामलीला का शुभारंभ*

*बेहट (सहारनपुर)* बेहट कस्बे के मौहल्ला महाजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीरामलीला भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है, जो समाज में आदर्श जीवन मूल्यों का संदेश देती है। हंसराज गौतम ने रामायण के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए कहा कि रामचरितमानस समाज को जोड़ने और सद्भावना का संदेश देने वाला ग्रंथ है। उद्घाटन के बाद मंच पर कलाकारों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता के जीवन प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन प्रस्तुत किया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। श्रीरामलीला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि महोत्सव में प्रतिदिन रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा और अंतिम दिन भव्य रामलीला व दशहरा उत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंघल, व्यापारी नेता वशिष्ठ गुप्ता, बॉबी कर्णवाल, राजेश कांगड़ा, धर्मवीर, नाथीराम खालसा, नरेश, मोल्हूराम, पुरण माजरी, सभासद सत्यप्रकाश रोहिला, दीपक सिंघल, अजय सिंघल, रिंकू कर्णवाल, अभिनव सिंघल, अमित अग्रवाल, सुधीर, सुंदर भटनागर, सुनील शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles