
थाना जनकपुरी एंटीरोमियो टीम द्वारा बीमार बेहोश मिले व्यक्ति को एसबीड़ी जिला अस्पताल मे कराया भर्ती*
*आँखों का तारा समाचार पत्र*
अब्दुल्ला अंसारी/मण्डल प्रभारी हैदर अन्सारी
*थाना जनकपुरी एंटीरोमियो टीम द्वारा बीमार बेहोश मिले व्यक्ति को एसबीड़ी जिला अस्पताल मे कराया भर्ती*
👉सहारनपुर -मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत एंटीरोमियो टीम उप निरीक्षक मोनिका यादव व उप निरीक्षक सुनील चौहान व महिला का0 1650 अलका नागर के द्वारा गस्त करते हुये देहरादून रोड अंबेडकर चौक पर एक व्यक्ति बीमार हालत में बेहोश मिला जिसे एंटीरोमियो टीम द्वारा पानी पिलाकर एसबीडी अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया व होश में आने पर नाम पता पूछकर फोन पर संपर्क कर उसके परिजनों को बुलाया गया तो उसकी पत्नी अलीशा व उसके ससुर मौजूद रहे अलीशा ने बताया कि मेरे पति सलमान पुत्र बाबू खान निवासी सुलतानपुर दिल्ली के रहने वाले हैं तथा देहरादून में नौकरी करते हैं मेरे पति 5 दिन से गायब थे जिसकी रिपोर्ट देहरादुन में करवाई थी एंटीरोमियो टीम ने फ़ोन करके बताया कि ये अस्पताल सहारनपुर में भर्ती हैं मेरे पति अब ठीक हैं उनका इलाज चल रहा हैं में एंटीरोमियों टीम का धन्यवाद करती हूं