
चिलकाना पुलिस ने अवैध खनन के वाहन पकड़े, रेकी कर वाहन निकलवाने वाले 11 तस्कर भी हत्थे चढ़े*
आंखों का तारा समाचार पत्र
चौधरी सलमान
फारसी
देहात संवाददाता 9456326032
पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
👉 *चिलकाना पुलिस ने अवैध खनन के वाहन पकड़े, रेकी कर वाहन निकलवाने वाले 11 तस्कर भी हत्थे चढ़े*
👉 *सहारनपुर।* *पुलिस व प्रशासनिक सख्ती के बावजूद खनन तस्कर अपने काले कारनामों से बाज नहीं आ रहे है। गुघाल मेले से लेकर शाकंभरी मेले में अधिकारियों की व्यस्तता का खनन तस्कर खूब लाभ उठा रहे है और अवैध खनन का परिवहन कराने में जुटे है। राजस्व विभाग और चिलकाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहन के कई वाहन पकड़े है साथ ही अधिकारियों की रेकी करने वाले 11 तस्कर भी एक क्रेटा व एक स्विफ्ट कार सहित पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस ने बिना प्रपत्रों के खनिज के जा रहे सभी वाहनों को दाखिल करते हुए पकड़े गए 11 खनन तस्करों को कोर्ट में पेश किया है जबकि जिन वाहनों से रेकी की जा रही थी उन्हें भी सीज कर दिया गया है। चिलकाना पुलिस की इस कार्यवाही से खनन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*
1. *शोयब पुत्र मुबारिक नि0 जहीरपुर थाना देवबन्द जिला स0पुर*
2. *गुलफाम पुत्र जमील नि0 रियावली नगला थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर*
3. *वसीम पुत्र यासीन नि0* *मंधवारा थाना बुढाना जिला मुजफ