
रेलवे स्टेशन पर हर वर्ग समाज एकता फाऊंडेशन संस्था की ओर से किया गया खाना वितरण*
*आँखों का तारा समाचार पत्र*
मण्डल प्रभारी हैदर अन्सारी*/ अब्दुल्ला अंसारी
9997748797
*रेलवे स्टेशन पर हर वर्ग समाज एकता फाऊंडेशन संस्था की ओर से किया गया खाना वितरण*
👉सहारनपुर -हर वर्ग समाज एकता फाउंडेशन की ओर से रेलवे स्टेशन पर खाना वितरण का आयोजन किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकीन अल्वी ने बताया कि हर वर्ग समाज एकता फाऊंडेशन संस्था लगातार गरीब बेसहारा असहाय लोगों के लिए काम कर रही है जैसे की सहारनपुर के टीबी वार्ड में फल वितरित करना बहन बेटियों की शादी में कन्या दान करना बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने व कुछ परिवार संस्था ने गोद लिए हुए है उनका पूरा खर्चा संस्था की ओर से उठाया जाता है महानगर अध्यक्ष हैदर अन्सारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था गरीबो की मदद करती है और आज हमने रेलवे स्टेशन पर गरीब लोगो को खाना वितरण किया इस प्रकार संस्था की ओर से बहुत सराहनीय कार्य किए जाते है आगे के लिए भी ओर अहम कदम उठाए जाएंगे ताकि संस्था की ओर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद मिल सके इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकीन अल्वी,प्रदेश सचिव गुफरान मलिक,प्रदेश सचिव सैयद बिलाल,प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विनोद,जिला अध्यक्ष भारत मालयान,महानगर अध्यक्ष हैदर अन्सारी,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार कोरी,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह,सत्यवीर सिंह,राजकुमार कोहली,पदाधिकारी गण उपस्थित रहे