
मिशन शक्ति फेज 5,0 एक दृढ़ संकल्प🤛* *➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र- अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर*
आंखों का तारा समाचार पत्र
सहारनपुर खबर,
*मिशन शक्ति फेज 5,0 एक दृढ़ संकल्प
*पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र- अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में*
*थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी स्वयं ने मिशन शक्ति के एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सरकार द्वारा जारी विभिन्न संचालित योजनाओं की दी जानकारी*
*थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में देवबंद के विभिन्न स्कूल/कालेजों/ग्रामीण क्षेत्रो एवम बाजारों में मिशन शक्ति फेज 5,0 के कार्यक्रम लगातार जारी*
*थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन मे राजकिय इंटर कालेज कैलाशपुर,किसान माडल इंटर कालेज ढाल्ला माजरा एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय चौराखुर्द में मिशन शक्ति की टीमों ने छात्राओं/बालिकाओं को किया जागरूक*
*क्षेत्राधिकारी नकुड रविकांत पाराशर तथा थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व वाली मिशन शक्ति की पुलिस टीमों का भी छात्राओं/बालिकाओं एवम गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक*
*थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली मिशन शक्ति की पुलिस टीम बाजारों/स्कूल एवम कालेजों में महिला सशक्तिकरण से किया जागरूक*
*सहारनपुर*/
शहर से लेकर देहात तक मिशन शक्ति फेज 5,0 की धूम। विभिन्न थानो की पुलिस टीमों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं एवम गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं से सीधे रूबरू हो जागरूक करने का काम किया जा रहा है।ऐसा नहीं है,इन कार्यक्रमों में महिलाएं बालिकाएं एवम स्कूली छात्राएं भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर इन कार्यक्रमों का एक बड़ा हिस्सा बनी हुई है। *थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी* ने मिशन शक्ति फेज 5,0 के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न विधालयों में बालिकाओं/छात्राओं एवम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा जागरूक करने हेतु थाना बेहट क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्कूल/कालेजो के बच्चों को मिशन शक्ति से जागरूक किया तथा उन्होंने कहा,कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे की कन्या सुमंगला योजना,बाल कल्याण योजना इत्यादि का आप लाभ ले सकते हे।उन्होंने सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्प लाइन नंबरो की भी जानकारी दी।इस मोके पर एंटी रोमियो टीम भी रही मौजूद।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम महिला चौकी देवबंद प्रभारी सविता चौधरी अपनी सहयोगी टीम के साथ पंहुची रामकृष्ण योग इंटर कालेज जहां पर इस पुलिस टीम ने एक कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं एवम महिला टीचरों को आत्मरक्षा एवम आत्मनिर्भरा से संबंधित के साथ साथ सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बरों की भी जानकारी दी। *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* के ही कुशल नेतृत्व वाली एंटीरोमियो टीम निरीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह,महिला उपनिरीक्षक सुधा त्यागी एवम कांस्टेबल पंकज कुमार ने मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां पर विधालय के छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा,स्वावलंबन एवम आत्मनिर्भरता से सम्बन्धित कई अहम जानकारियां दी तथा सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक करते हुए वूमेन हेल्प लाइन 1090 व आपातकालीन नम्बर 112 के बारे मे भी बताया।इसके अलावा *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन में उनकी मिशन शक्ति की एंटीरोमियो टीम उपनिरीक्षक राकेश शर्मा,ओमपाल,महिला हेड कांस्टेबल रेनू देवी,महिला कांस्टेबल अल्पना भारती एवम श्रुति राजकिय इंटर कालेज कैलाशपुर,किसान माडल इंटर कालेज ढाल्ला माजरा एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव चौराखुर्द को चैक करते हुए कई अहम जानकारियां दी गई तथा बाजार सामान खरीदने आई महिलाओं व छात्राओं को पंपलेट वितरित कर सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया,कि आप भी इन योजनाओं का एक अहम हिस्सा बन सकते हो,और यही नहीं गांव चांदपुर में एक चौपाल लगाकर महिलाओं को सुरक्षा सम्मान एवम स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति के बारे अनेकों जानकारी दी।तथा सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबरो के बारे में भी अवगत कराया गया।इसके अलावा *क्षेत्राधिकारी नकुड रविकांत पाराशर* के कुशल नेतृत्व मे *थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार* पंहुचे डीसी जैन इंटर कालेज सरसावा जहां पर क्षेत्राधिकारी नकुड द्वारा महिला सशक्तिकरण से यहां मौजूद छात्राओं को जागरूक करने का काम किया।उन्होंने कहा कि महिलाएं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कन्या सुमंगला योजना,बाल कल्याण कारी योजना का सीधा लाभ ले सकती है,साथ ही साथ उन्होंने सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर के बारे में भी बताया। *इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार* के ही कुशल नेतृत्व में उनकी एंटीरोमियो टीम ने मिशन शक्ति फेज 5,0 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कस्बा सरसावा के अलावा विभिन्न बाजारों में सामान खरीदने आई महिलाओं/बालिकाओं को पंपलेट वितरित करते हुए सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।इसके अलावा *क्षेत्राधिकारी गंगौह अशोक कुमार सिसोदिया* पंहुचे थाना गंगौह पर बने मिशन शक्ति फेज 5,0 के केन्द्र पर जहा पर उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न विधालयों की अनेक छात्राओं को महिला सशक्तिकरण से जागरूक किया।और यही नहीं एक छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया।इस मौके पर सीओ गंगौह अशोक कुमार सिसोदिया ने सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्प लाइन नंबरो के बारे में कई अहम जानकारियां दी।