
हाइवे पर सीमेन्ट के अवरोधक से टकराकर आधा दर्जन वाहन हुए क्षतिग्रस्त सहारनपुर। पंचकुला देहरादून नेशनल हाइवे पर हाइवे अथॉरिटी की लापरवाही के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गये। घटना में एक वाहन सवार मामूली रूप से चोटिल हो गया।
आंखों का तारा
हाइवे पर सीमेन्ट के अवरोधक से टकराकर आधा दर्जन वाहन हुए क्षतिग्रस्त
सहारनपुर। पंचकुला देहरादून नेशनल हाइवे पर हाइवे अथॉरिटी की लापरवाही के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गये। घटना में एक वाहन सवार मामूली रूप से चोटिल हो गया
मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला देहरादून हाईवे पर हाईवे अथॉरिटी द्वारा गांव लाखनौर के समीप एक नये टोल प्लाजा का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप मार्ग को अवरूद्ध करने के लिए सड़क बीच में बडे-बड़े अवरोधक लगाये गये है। बताया जाता है कि इन अवरोधक रूपी पत्थरों में अंधेरे में दिखायी देने वाले पेंट व रेडियम लाईट आदि नहीं लगाये गये थे। बताया जाता है कि आज सुबह घने कोहरे के चलते रूडकी जा रहे रोहतक के पिलाना निवासी दिनेश की कार सड़क के बीच रखे पत्थर से टकरा गयी, जब तक दिनेश कुमार समझ पाता, जब तक यमुनानगर निवासी विनोद की कार ने उसकी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, उसके बाद चंडीगढ़ से हरिद्वार जा रहे शमशेर की टाटा 407 भी गाड़ियों से भिड गई। सिलसिला यहीं नहीं रुका इसके बाद जींद से यह भगवानपुर जा रहा सुमित का कैंटर भी गाड़ियों से भिड़कर पलट गया तथा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों राकेश, सुमित, अशोक व सलमान ने बताया कि कोहरे के कारण वाहन धीमी गति में चल रहे थे, यदि वाहनों की तेज गति होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एमपी सिंह का कहना है कि हाईवे अथॉरिटी द्वारा बिना किसी कारण छह लेन के हाईवे की पांच लेन पर पत्थर खडाकर बंद किया गया है। केवल एक लेन को ही चलाया गया है, जबकि इन पत्थरों पर कोई भी पेंट अथवा रेडियम लाइट नहीं लगाई गई है ताकि रात के समय वाहन चालकों को यह दिखाई दे सके। उन्होंने कहा कि घटना की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएग