बिना पंजीकरण संचालित जिमों पर प्रशासन की सख्ती* *निरीक्षण में दी गई चेतावनी, 24 घंटे में पंजीकरण का अल्टीमेटम*

आंखों का तारा समाचार पत्र 

 

रिपोर्ट अब्दुल्ला अंसारी 

 

बिना पंजीकरण संचालित जिमों पर प्रशासन की सख्ती*

 

*निरीक्षण में दी गई चेतावनी, 24 घंटे में पंजीकरण का अल्टीमेटम*

सहारनपुर । बिना पंजीकरण संचालित हो रहे जिमों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में गठित निरीक्षण कमेटी ने कई जिमों का औचक निरीक्षण किया और संचालकों को तत्काल पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।

जांच टीम में उपजिलाधिकारी सदर, सीओ सदर तथा क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सहारनपुर शामिल रहे। टीम ने फिट इंडिया जिम, आवास विकास कॉलोनी सहारनपुर तथा ट्रीपल जेड (ZZZ) जिम, आवास विकास कालोनी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिम संचालकों से जब पंजीकरण संबंधी प्रमाण मांगे गए तो अधिकांश जिम बिना पंजीकरण के संचालित पाए गए। इस पर संचालकों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि जिम को फिलहाल सील न किया जाए और उन्हें पंजीकरण कराने के लिए समय दिया जाए।

टीम के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी सदर ने संचालकों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें चेतावनी दी और 24 घंटे के भीतर पंजीकरण कराने का अल्टीमेटम जारी किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि तय समयावधि में पंजीकरण नहीं कराया गया तो संबंधित जिमों को तत्काल प्रभाव से सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी राहुले चोपड़ा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी फिटनेस सेंटरों और जिमों का पंजीकरण अनिवार्य है। बिना पंजीकरण जिम संचालित करना नियमों का उल्लंघन है, और इसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles