
ज्वालापुर में आयकर विभाग की छापेमारी पर बवाल — पीठबाजार में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन*
*📰 आंखों का तारा समाचार पत्र*
अब्दुल्ला अंसारी/अहमद नबी* संवाददाता – रुड़की, हरिद्वार*
*ज्वालापुर में आयकर विभाग की छापेमारी पर बवाल — पीठबाजार में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन*
हरिद्वार।* ज्वालापुर क्षेत्र के पीठबाजार में आयकर विभाग की टीम ने एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
छापेमारी की जानकारी फैलते ही आसपास के दुकानदार मौके पर एकत्र हो गए और आयकर विभाग की कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
विरोध कर रहे व्यापारियों ने आरोप लगाया कि विभाग बिना पूर्व सूचना के इस तरह की कार्रवाई कर व्यापारिक माहौल बिगाड़ रहा है।