
सौरभ कर्णवाल के GST इंस्पेक्टर बनने से कस्बे में हर्ष *उल्लास का माहोल।।।।* *भारी संख्या में हिंदू मुस्लिम का मिल रहा दुलार और सम्मान*
आंखों का तारा न्यूज
रिपोर्ट अब्दुल्ला अंसारी/हीनाकौसर जिला प्रभारी*
संवादाता की और से सौरभ करण वाल को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक *शुभकामनाएं।।।*
*सौरभ कर्णवाल के GST इंस्पेक्टर बनने से कस्बे में हर्ष *उल्लास का माहोल।।।।*
भारी संख्या में हिंदू मुस्लिम का मिल रहा दुलार और सम्मान*
बेहट/सहारनपुर
बेहट कस्बे के मोहल्ला माजरी निवासी दलित युवा सौरभ कर्णवाल ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 23 वर्षीय सौरभ पुत्र इंदर कुमार जो अब महाजनान मोहल्ले के निवासी हैं, को जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर पद पर चयनित किया गया है।
गृह नगर वापसी पर सौरभ का ढोल-ढमाकों और फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। कस्बे के लोगों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए सौरभ को आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
स्वागत समारोह में मोहल्ले के गणमान्य लोग व युवाओं ने जोर दार स्वागत किया,पूर्व सभासद सुरेश कुमार,सभासद नरेंदर लाम्बा,गोविंद लाम्बा,सुरेस धनगर,मुकेश धनगर,चंदरपाल जी,राकेश,नरेश,फौज्जी,सचिन,संजू धारीवाल,
लोगों ने कहा कि सौरभ की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।