
थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा,थाना देवबंद,थाना मण्डी एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*आंखों का तारा समाचार पत्र*
*रिपोर्ट . अब्दुल्ला अंसारी,दानिश आयान जिला प्रभारी*
*थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा,थाना देवबंद,थाना मण्डी एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह की एक बड़े नशा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई,250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार,एक वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी विनोद की पुलिस टीम ने पकड़ा शराब तस्कर हिस्ट्रीशीटर,45 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का व एक नाजायज चाकू हुआ बरामद*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा,एक नशे का सौदागर,10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला वांछित युवक गिरफ्तार*
*थाना जनकपुरी प्रभारी परविन्द्र पाल सिंह की पुलिस टीम ने 2 शातिर वारंटी किए गिरफ्तार*
*सहारनपुर*/
अपनी दबंगता से अपराधियों को लोहे के चने चबाने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन त्यागी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान सन्तागढ की और जाने वाले रास्ते तिराहे से एक बड़े नशा कारोबारी प्रवेश पुत्र चन्द्रदास निवासी साईधाम कालोनी स्थित ग्राम पिंजोरा को अवैध चरस के साथ उस समय पकडा,जब चैकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही यह नशा तस्कर भाग खड़ा हुआ,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान इस नशा तस्कर को गिरफतार कर लिया।जिसके कब्जे मौके से 250 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।और यही नहीं *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए विधुत अधिनियम मामले के एक शातिर वारंटी इमलाख पुत्र इंतजार निवासी अजीज कालोनी को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान असदपुर जाने वाले रास्ते से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले हिस्ट्रीशीटर वसीम उर्फ चीना पुत्र वाजिद निवासी कस्बा सरसावा को 45 पव्वे शराब हरियाणा मार्का एवम एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।पकड़ा गया यह हिस्ट्रीशीटर पहले भी अनगिनत मामलो मे जा चुका है जेल।इसके अलावा *थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बीबीपुर मोड़ स्थित अर्ध निर्मित बनी दुकान के पास से एक शातिर नशा तस्कर रविश पुत्र आरिफ उर्फ छम्मन निवासी कस्बा देवबंद को उस समय घेराबंदी करते हुए पकड़ा,जब यह नशा तस्कर पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भागने लगा, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसे 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक फरार अभियुक्त नासीर पुत्र आरिफ निवासी जनपद गाजियाबाद को चिलकाना रोड गोल कोठी से किया गिरफतार।पकड़े गए इस युवक पर पोक्सो एक्ट भी लगाई गई।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी परविन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह एवम विवेक वैधवान ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों शमशेर पुत्र खुर्शीद निवासी दुधली एवम रवि कुमार पुत्र चमन लाल निवासी ग्राम सड़क दूधली को किया गिरफतार।
*रिपोर्ट दानिश आयान जिला प्रभारी*
थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा,थाना देवबंद,थाना मण्डी एवम थाना जनकपुरी प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह की एक बड़े नशा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई,250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार,एक वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी विनोद की पुलिस टीम ने पकड़ा शराब तस्कर हिस्ट्रीशीटर,45 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का व एक नाजायज चाकू हुआ बरामद*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा,एक नशे का सौदागर,10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला वांछित युवक गिरफ्तार*
*थाना जनकपुरी प्रभारी परविन्द्र पाल सिंह की पुलिस टीम ने 2 शातिर वारंटी किए गिरफ्तार*
*सहारनपुर*/
अपनी दबंगता से अपराधियों को लोहे के चने चबाने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन त्यागी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान सन्तागढ की और जाने वाले रास्ते तिराहे से एक बड़े नशा कारोबारी प्रवेश पुत्र चन्द्रदास निवासी साईधाम कालोनी स्थित ग्राम पिंजोरा को अवैध चरस के साथ उस समय पकडा,जब चैकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही यह नशा तस्कर भाग खड़ा हुआ,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान इस नशा तस्कर को गिरफतार कर लिया।जिसके कब्जे मौके से 250 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।और यही नहीं *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए विधुत अधिनियम मामले के एक शातिर वारंटी इमलाख पुत्र इंतजार निवासी अजीज कालोनी को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान असदपुर जाने वाले रास्ते से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले हिस्ट्रीशीटर वसीम उर्फ चीना पुत्र वाजिद निवासी कस्बा सरसावा को 45 पव्वे शराब हरियाणा मार्का एवम एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।पकड़ा गया यह हिस्ट्रीशीटर पहले भी अनगिनत मामलो मे जा चुका है जेल।इसके अलावा *थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान बीबीपुर मोड़ स्थित अर्ध निर्मित बनी दुकान के पास से एक शातिर नशा तस्कर रविश पुत्र आरिफ उर्फ छम्मन निवासी कस्बा देवबंद को उस समय घेराबंदी करते हुए पकड़ा,जब यह नशा तस्कर पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भागने लगा, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसे 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक फरार अभियुक्त नासीर पुत्र आरिफ निवासी जनपद गाजियाबाद को चिलकाना रोड गोल कोठी से किया गिरफतार।पकड़े गए इस युवक पर पोक्सो एक्ट भी लगाई गई।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी परविन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह एवम विवेक वैधवान ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों शमशेर पुत्र खुर्शीद निवासी दुधली एवम रवि कुमार पुत्र चमन लाल निवासी ग्राम सड़क दूधली को किया गिरफतार।