
28 लाख दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, तीन दिवसीय दीपोत्सव में तकनीक और परंपरा का अद्भुत संगम
आंखों का तारा ब्यूरो
28 लाख दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, तीन दिवसीय दीपोत्सव में तकनीक और परंपरा का अद्भुत संगम
अयोध्या । राम की नगरी अयोध्या फिर से एक स्वर्णिम अध्याय लिखने को तैयार है सड़कों से लेकर घाटों तक दीपों की पंक्तियां सज रही हैं तीन दिनों तक चलने वाला यह आलोक पर्व श्रद्धा और अध्यात्म का अनोखा संगम होगा सरयू तट पर 28 लाख दीपों की रोशनी के बीच लेजर शो ड्रोन शो और प्रोजेक्शन मैपिंग रामकथा के प्रसंगों को सजीव करेंगे
इस बार विदेशी कलाकारों की रामलीला मुख्य आकर्षण रहेगी रूस थाईलैंड इंडोनेशिया नेपाल और श्रीलंका के 90 कलाकार भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों का मंचन करेंगे रामकथा पार्क में वृहद मंच के साथ ही 11 मंचों पर दो हजार से अधिक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे इनमें 500 बाहरी और 300 स्थानीय कलाकार शामिल होंगे
19 अक्टूबर को छोटी दीपावली पर 28 लाख दीपों से जगमगाती राम की पैड़ी विश्व कीर्तिमान बनाएगी पुष्प वर्षा झिलमिलाती गलियां और मंदिरों में गूंजते मंगल गीत अयोध्या को साक्षात स्वर्ग का रूप देंगे यह दीपोत्सव न केवल उत्सव का प्रतीक है बल्कि यह संदेश भी देगा कि राम की नगरी केवल इतिहास नहीं बल्कि जीवंत अध्यात्म है