देहरादून में CMI हॉस्पिटल में बवाल — नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़ पर बरसे थप्पड़!*

      आंखों का तारा ब्यूरो 

 

रिपोर्ट अब्दुल्ला अंसारी/अहमद नबी*

*संवाददाता – रुड़की, हरिद्वार

 

देहरादून में CMI हॉस्पिटल में बवाल — नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़ पर बरसे थप्पड़!*

 

देहरादून के चर्चित CMI हॉस्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने कथित तौर पर महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ छेड़छाड़ की।

महिला स्टाफ ने तुरंत विरोध जताया और आरोपी युवक को थप्पड़ों की बरसात से सबक सिखाया।

 

सूत्रों के अनुसार, युवक हॉस्पिटल में किसी मरीज से मिलने आया था, इसी दौरान उसने नर्स से अभद्र व्यवहार किया।

विरोध के बाद मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने भी युवक को पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और आरोपी को थाने ले गई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles