
प्रजापति समाज के हक़ में उतरे पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा- दीपावली पर दीये और मूर्तियों की दुकानों को लेकर पहुंचे अधिकारियों के पास-रोज़गार बचाने की उठाई आवाज़…
आंखों का तारा समाचार पत्र
रिपोर्ट अब्दुल्ला अंसारी
👆🏼प्रजापति समाज के हक़ में उतरे पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा- दीपावली पर दीये और मूर्तियों की दुकानों को लेकर पहुंचे अधिकारियों के पास-रोज़गार बचाने की उठाई आवाज़…
सहारनपुर: दीपावली पर्व के अवसर पर प्रजापति समाज द्वारा हर वर्ष पुल खुमरान और दाल मंडी पुल पर मिट्टी के दीये और भगवान की मूर्तियों की दुकानें लगाई जाती हैं – लेकिन इस बार पुलिस द्वारा दुकानें लगाने की अनुमति न दिए जाने से समाज के लोग गहरी निराशा में हैं- इस स्थिति को देखते हुए पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का समाधान निकालने की मांग की-वरिष्ठ अधिकारियों के उपलब्ध न होने पर उन्होंने संबंधित हल्का प्रभारी से वार्ता की और मामले के निस्तारण का आग्रह किया। पार्षद टिंकू अरोड़ा ने कहा कि दीपावली का असली अर्थ मिट्टी के दीयों और मूर्ति पूजन से ही पूरा होता है -ऐसे में इन दुकानों को रोकना न केवल परंपरा के विरुद्ध है बल्कि गरीब कारीगरों के रोजगार पर भी सीधा प्रहार है-उन्होंने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा और किसी का भी रोजगार प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा-इस मौके पर भूमिका, शांति देवी, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, पप्पू, धीरज कुमार, सीमा, राजू सहित प्रजापति समाज के अनेक महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे!!ll