बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाएं: नगरायुक्त -नगरायुक्त ने जनसुनवाई करते हुए दिए निर्देश 


सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रवर्तन दल व अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिए है कि वे शाम को बार-बार बस स्टैण्ड व स्टेशन के निकट तथा घंटाघर आदि क्षेत्रों में एनाउंस करें कि कोई भी बेसहारा स्टेशन के बाहर या सड़क किनारे न सोने पाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर सोने वालों को रैन बसेरों में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाएं।

नगरायुक्त ने यह निर्देश जनसुनवाई के दौरान आयी शिकायत को सुनते हुए दिए। उन्होंने स्वास्थ विभाग को भी निर्देश दिए है कि नालों की सफाई करते हुए नालों को डैमेज न करें, नालों में मशीन उतारते हुए पहले यह देख लें कि नालों की चौड़ाई एवं गहराई कितनी है। उन्होंने सड़कों की धुलाई के लिए एसटीपी से उपचारित पानी लेकर उसका उपयोग करने के निर्देश दिए। आज जनसुनवाई में पांच शिकायतें आयी जिनमें से एक का तत्काल निस्तारण कराया गया। वार्ड नंबर 39 उत्तम विहार निवासी धनराज सैनी ने गली नंबर 9 में नालियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर नालियों की साफ सफाई के साथ शिकायत का निस्तारण करा दिया।

इसके अलावा वार्ड 11 काशीराम कॉलोनी से सरफराज ने नाले पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने, वार्ड 16 नवीन नगर निवासी डॉ.विजय पाल ने सेन्ट्रल बैंक नवीन नगर पर लगे जनरेटर को हटवाये जाने, वार्ड 4 गलीरा रोड निवासी मीनाक्षी ने गलीरा रोड गौमुखी मंदिर के पास अवैध रुप से किये जा रहे पशुपालन को हटवाने तथा वार्ड 41 शारदा नगर निवासी पवन कुमार भार्गव ने शारदा नगर सर्किट हाउस रोड पर खाली प्लाट की साफ सफाई कराये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। नगरायुक्त ने उक्त शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

——————-

फोटो-नगर निगम में जनसुनवाई करते नगरायुक्त संजय चौहान


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles