
मिर्ज़ापुर से मानवता का परिचय देते हुए पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भिजवाई गई राहत सामग्री….!* *पंजाब की इस भयावह घटना ने दिल को झकझोर कर रख दिया है:- चौधरी सहबान….!*
*आंखों का तारा। समाचार पत्र
*मिर्ज़ापुर से मानवता का परिचय देते हुए पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भिजवाई गई राहत सामग्री….!*
*पंजाब की इस भयावह घटना ने दिल को झकझोर कर रख दिया है:- चौधरी सहबान….!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश व हरियाणा ओर पंजाब मे जहाँ इन दिनों तेज मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों मे जहाँ इस समय जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है! जबकि पंजाब राज्य मे प्राकृतिक आपदा के चलते बाढ़ से प्रभावित पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करने के लिए जहाँ बीती देर रात को मिर्ज़ापुर कस्बे के ग्रामीणों की ओर से मानवता का परिचय देते हुए खाद्य सामग्री एकत्रित करते गाड़ी मे लादकर पंजाब के लिए रवाना किया गया है! इस अवसर पर अपनी टीम के साथ मौजूद जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी चौधरी सहबान ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब की इस भयावह घटना ने दिल को झकझोर कर रख दिया है! उन्होंने कहा कि पंजाब मे आई बाढ़ से प्रभावित दृश्य को देखकर हर कोई निशब्द है! इसलिए उन्हें हर सम्भव मदद भेजने का लगातार प्रयास किया जा रहा है! उन्होंने कहा कि इस ह्रदय विदारक घटना के कारण वहां के लोग असहनीय पीड़ाओं को झेल रहें है जिसके कारण सभी का मन व्यथित है! इस दौरान उनकी टीम शामिल सभी लोगों ने पंजाब वासियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए आपदा का एक जुट होकर सामना करने की बात कही है! इसके साथ ही राहत सामग्री जुटाने वालो मे फैसल अराफात, शमुन शाही, तोयब मलिक, मौ आमिर, आजाद कुरैशी, सद्दाम हुसैन, चौधरी तोयब, आमिर मलिक, मोनिस सिद्दीकी, तंजिम अली, चौधरी अताउर्रहमान, चौधरी मौ नौशाद, मौ अनवार, मौ राशिद, महताब मलिक, मोनिस मलिक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें है!!
रिपोर्ट अब्दुल्ला अंसारी