
विकासनगर तहसील के रामपुर कला-शंकरपुर-हुकूमतपुर-पुर रोड पर फैली गंदगी से ग्रामीण परेशान, प्रशासन की अनदेखी पर सवाल*
.आंखों का तारा समाचार पत्र
विकासनगर तहसील के रामपुर कला-शंकरपुर-हुकूमतपुर-पुर रोड पर फैली गंदगी से ग्रामीण परेशान, प्रशासन की अनदेखी पर सवाल*
**विकासनगर, देहरादून:**
विकासनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले रामपुर कला, शंकरपुर और हुकूमतपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस मार्ग पर रहने वाले और रोजाना गुजरने वाले ग्रामीण इस गंदगी से खासे परेशान हैं। सड़क किनारे कचरे के ढेर लगे हुए हैं और नालियां भी जाम हैं, जिससे पूरे इलाके में दुर्गंध फैल रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से इस सड़क पर सफाई नहीं हुई है। घर का कचरा और अन्य तरह की गंदगी खुले में फेंकी जा रही है। इससे न सिर्फ वातावरण दूषित हो रहा है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। खासकर बारिश के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, क्योंकि नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम सभा और स्थानीय प्रशासन से इस समस्या की शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही सीधे तौर पर प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है। जहां एक ओर सरकार **स्वच्छ भारत अभियान** पर जोर दे रही है, वहीं विकासनगर की यह सड़क इसकी हकीकत बयां कर रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल इस मामले में दखल देने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिल सके।
वसीम अंसारी जिला प्रभारी देहरादून..
संपर्क सूत्र7253837534.