
शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद#*
आंखों का तारा
सहारनपुर:: सोमवार को थाना कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेंद्र गौतम के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीमउप निरीक्षक अनुज फोगाट, कांस्टेबल तरुण शर्मा व अभिषेक ने मुखबिर की सूचना पर दाल मंडी पुल की पार्किंग के पास से रहमानी चौक निवासी अब्दुल रहमान पुत्र गुलफाम को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम शातिर चोर के पास एक मोबाइल वन पल्स सहित एक रियल मी का मोबाइल बरामद किया हैं। आपको बता दे कि विगत दिनों शातिर चोर ने दिन दहाड़े होजरी की दुकान से मोबाइल चोरी कर आराम से फरार हो गया था, जिसकी सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुई थी, पुलिस टीम ने सीसीटीवी वीडियो की मदद से शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं, पुलिस चोर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
रिपोर्ट अब्दुल्ला अंसारी