
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचकर बाईक चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाईक बरामद कर जेल भेज दिया।
आंखों का तारा
पुलिस ने किया आरोपियों का कुर्क सामान वापिस
सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने छह वर्ष पूर्व लड़की को भगाकर ले जाने के मामले में नामजद आरोपियों द्वारा कोर्ट में आत्म समर्पण कर जमानत करा लेने के बाद आज कुर्की किया गया सामान आज उनके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रान्तर्गत गांव तुरमत खेड़ी निवासी परवेज व मुनव्वर पुत्र रूकम के खिलाफ वर्ष 2019 में कोतवाली रामपुर मनिहारान में लड़की भगाकर ले जाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी परवेज व मुनव्वर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर नोटिस भी चस्पा कराया गया था, परन्तु दोनों भाईयों के गिरफ्तार न होने पर उनके घर पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी। अब कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया तथा न्यायालय से अपनी जमानत करा ली थी। आज कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने दोनों आरोपियों के पिता रूकम पुत्र अलामुद्दीन को कोतवाली मंे बुलाकर कुर्की किया गया घरेलू सामान उनके सुपुर्द कर दिया।
आंखों का तारा
खनन माफिया की बेनामी संपत्ति हड़पने वाले प्रभारी निरीक्षक को डीआईजी ने किया बर्खास्त
सहारनपुर। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने मिर्जापुर थाना प्रभारी रहते हुए अपने पद का दुरूपयोग कर हाजी इकबाल की 49 बीघा बेनामी भूमि को अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम कराने के आरोप जांच में सही पाये जाने पर इंस्पेक्टर नरेश कुमार की सेवाए समाप्त कर दी है।
गौरतलब है कि सहारनपुर के थाना मिर्जापुर में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने फरार पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की करीब 49 बीघा जमीन अपनी पत्नी के नाम करा ली थी। मामला खुलने पर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर जांच बैठाई गई थी। अब जांच में आरोप सही पाए जाने पर सहारनपुर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है।
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि जांच में सही आरोप पाये जाने पर इन्सपेक्टर को बर्खास्त किया गया है। यदि ऐसे और मामले सामने आते हैं तो उनमें भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच मंे साबित हुआ है कि नरेश कुमार ने मिर्जापुर थाना प्रभारी रहते हुए अपने पद का दुरूपयोग किया तथा प्रदेश स्तर से चिन्हित फरार माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला पुत्र अब्दुल वहीद निवासी गांव मिर्जापुर सहारनपुर की बेनामी संपत्तियों में से करीब 49 बीघा धरती अपनी पत्नी के नाम करा ली। इसके लिए नरेश कुमार ने कोई समुचित अनुमति नहीं ली। उन्होंने बताया कि एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने पद का दुरूपयोग करने के आरोप में इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था तथा एसपी देहात सागर जैन ने इस मामले की जांच की थी। मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इन्सपेक्टर नरेश कुमार की पुलिस सेवाएं समाप्त की गई।
आंखों का तारा
जिलाधिकारी ने किया जीजीआईसी में निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण
फिनिशिंग कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनपद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में स्टेडियम कम प्लेग्राउंड एवं 10 सीटेड खिलाड़ियों के बैठने हेतु निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फिनिशिंग कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर नाराजगी जतायी।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम मेरठ को निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बाथरूम एवं रसोई घर में एग्जॉस्ट सिस्टम लगाने के साथ ही दरवाजों के मध्य मानक के अनुसार उचित दूरी रखी जाए। कोई भी टाइल्स टूटी न रहे। भवन हस्तांतरित करने से पहले संबंधित फर्म सभी कमियों को दूर करे अन्यथा भुगतान में कटौती की जाएगी। स्टेडियम की कुर्सियों में उचित दूरी रखी जाए। आपातकाल निकासी की स्थिति सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत की जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि ड्रेनेज की व्यवस्था के अनुसार ही ग्राउंड में लेवलिंग की जाए ताकि जलभराव की स्थित न आए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि समस्त कमियों को दूर कराने के बाद ही हैंड ओवर लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग धर्मेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।
फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी पर्व
सहारनपुर। फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब कम्पनी बाग के तत्वावधान में लोहड़ी का पर्व परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नवाबगंज स्थित कार्यालय परिसर में क्लब के अध्यक्ष एमपी सिंह चावला ने अरदास की। तत्पश्चात कम्पनी बाग मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष अनिल तुली एवं राधे कुंज मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष भागीरथ सेठी ने संयुक्त रुप से लोहड़ी प्रज्जवलित की तथा सभी सदस्यों ने परम्परा अनुसार लोहड़ी की अग्नि मे मूंगफली, रेवड़ी और पापकोर्न की आहुति दी एवं ढ़ोल की थाप पर सुन्दर मुंदरीये गीत बोलते हुए भंगड़ा किया। क्लब अध्यक्ष एमपी चावला ने कहा कि हमें अपने पारम्परिक पर्व सदैव मनाते रहने चाहिए तभी हमारी आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृतिक विरासत की जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि जो कौम अपना इतिहास भूल जाती है जिंदा नही रहती। इस मौके पर पूर्व सभासद प्रवेश धवन, समाजसेवी मुरली खन्ना, रम्मी धवन ने भी लोहड़ी से जुड़े पारम्परिक गीत गाकर समाँ बांधा तथा सभी को लोहड़ी के प्रसाद के रुप मूंगफली, रेवड़ी, पोपकॉर्न, गज़क युक्त पैकेट वितरित किये गये। इस दौरान कोषाध्यक्ष सतीश कुक्कड़, राजेश गाँधी, राकेश सचदेवा, हरीश इशपुजानी, गुरजीत सिंह मल्होत्रा, अरविंदर पाल सिंह चावला, नरेश मदान, संजय तनेजा, राजीव अरोड़ा, सन्नी कक्कड, विनोद वर्मा, अजय ठकराल, अमित भारती, आलोक, बॉबी गुम्बर, गौरव मारवाह, अंकित सैनी, शेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।
आंखों का तारा
नवागत एसपी सिटी का किया सम्मान
सहारनपुर। प्रमुख समाज सेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज के नेतृत्व में एसपीओ ने नवागत एसपी सिटी व्योम बिंदल से मुलाकात कर उनका स्वागत किया तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।
पुलिस लाइन स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रमुख समाज सेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज के नेतृत्व में एसपीओ की टीम ने नवागत एसपी सिटी व्योम बिंदल को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि एसपीओ हर त्योहार व शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करते है। नवागत एसपी सिटी व्योम बिंदल ने भी कहा कि जिस तरह एसपीओ का सहयोग पुलिस प्रशासन के साथ हमेशा रहा है आगे भी ऐसे ही मिलता रहेगा। इस दौरान एसपीओ अशोक मलिक, दानिश खान, माजिद खान, समीर अंसारी, अरशद जमाल, सय्यद आरिफ, अनरव मलिक, मोहम्मद सरफराज, बलप्रीत सिंह, मोहम्मद जहांगीर, नौशाद अंसारी, विशाल शर्मा, सचिन पांचाल आदि लोग मौजूद रहे।
आंखों का तारा
जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
24 जनवरी को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस एवं 25 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर महाकुंभ की थीम पर होगा लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
महापुरूषों की प्रतिमा पर होगा माल्यार्पण एवं निकाली जाएगी प्रभात फेरी
आंखों का तारा
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस व 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा की गई।
कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी मुख्य थीम महाकुंभ होगी। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपद में जिन स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाना है उनको भव्य रूप से सजाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 26 जनवरी 2025 गणतंत्रता दिवस के अवसर पर 22 से 26 जनवरी 2025 को रात्रि में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा प्रकाश व्यवस्था तथा सभी सार्वजनिक स्थलों, इमारतों एवं बाजार में रोशनी की व्यवस्था व्यापार मण्डल तथा महानगर अध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा की जायेगी।
नगर निगम द्वारा शहर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराएं। 26 जनवरी 2025 को सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 08ः30 बजे एवं शिक्षण संस्थाओं पर प्रातः 10ः00 बजे किया जायेगा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर अधिकारियों द्वारा प्रातः 07ः30 बजे माल्यापर्ण कराया जायेगा। प्रभातफेरी प्रातः 06ः00 बजे जनकनगर स्थित गांधी आश्रम से प्रारम्भ होकर 06ः30 बजे घंटाघर पंहुचेगी तथा वहां से नेहरू मार्किट, शहीद गंज, चौक फव्वारा, पंसारी बाजार, सर्राफा सराय, लौहानी सराय, फायर ब्रिगेड से होकर गांधी पार्क में सम्पन्न होगी।
गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा, घण्टाघर चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला विद्यालय निरीक्षक, देहरादून चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा, चौधरी चरण सिंह चौक पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा, जनकपुरी चौक स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, पुल खुमरान शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला आबकारी अधिकारी, लोहा बाजार स्थित तस्वीर झांसी की रानी एवं शहीद स्मारक पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा, स्टेडियम गांधी पार्क डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी द्वारा, जाटव नगर बस्ती डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा, माधव नगर/गढी मलूक पार्क स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा, नुमाईश कैम्प भारत माता की प्रतिमा पर तहसीलदार सदर द्वारा, कैलाशपुर स्थित डा.अम्बेडकर पार्क में स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा, ग्राम पठेड व ग्राम नारायणपुर गुर्जर स्थित महंत जगन्नाथ दास तथा चौधरी प्रताप सिंह की प्रतिमा पर सब रजिस्ट्रार द्वारा, ग्राम रणदेवा में महंत जगन्नाथ दास की प्रतिमा पर तहसीलदार नकुड द्वारा, अशफाक उल्लाह चौंक पर स्मारक पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पुष्पांजली अर्पित करेंगे, विश्वकर्मा चौक पर माल्यार्पण डिप्टी कमीश्नर प्रशासन वाणिज्य कर द्वारा, रेलवे स्टेशन पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा, मुन्नालाल डिग्री कॉलेज मण्डी समिति के गेट के पास वीर शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर सहायक महानिरीक्षक निबन्धन द्वारा, हासिम खां चौंक मौ0 खजूरतला थाना मण्डी हाशिम खां की प्रतिमा पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा, सन सिटी कालोनी गेट के सामने राजबाहे की पटरी पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त समस्त उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
26 जनवरी 2025 को प्रातः 11ः00 बजे विभिन्न स्थानों पर जनपद के अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा फल वितरण का कार्य किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में पूर्णतयाः मद्य निषेध रहेगा। स्टेडियम में क्रॉस कन्ट्री महिला एवं पुरूषों की पैदल दौड का आयोजन प्रातः 07ः00 बजे कराया जायेगा। पुलिस लाईन में पुलिस परेड का आयोजन 09ः00 बजे आरम्भ किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सरफराज खान, महेंद्र कुमार तनेजा, राजेश जैन, मौलवी फरीद, अमीर खान तथा जनपद के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
महिला को ट्रैक्टर से कुचलने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
सहारनपुर। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
नकुड़ कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि विगत् 14 दिसंबर को वादी जगदीप पुत्र जयदेव निवासी ग्राम टाबर थाना नकुड की तहरीर पर काला, तासीन, वाजिद पुत्र मामूदीन व तालिब पुत्र मामूदीन निवासीगण ग्राम पभारी थाना जठलाना जनपद यमुनानगर हरियाणा के खिलाफ वादी के साथ मारपीट कर जाने से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच करने, वादी की माँ के ऊपर जानबूझकर ट्रैक्टर चढ़ा देने तथा वादी की माँ की मृत्यु हो जाने तथा जान से मारने की नियत से वादी व वादी के चाचा के ऊपर भी ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने के मामले मंे नकुड़ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में पुलिस काला व तालिब को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी श्री गौतम ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने साल्हापुर अड्डे के पास से एक अन्य आरोपी वाजिद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
आंखों का तारा
चोरी की बाईक समेत वाहन चोर दबोचा
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचकर बाईक चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाईक बरामद कर जेल भेज दिया
थाना जनकपुरी प्रभारी ने बताया कि विगत् 3 दिसम्बर को वादी गौतम कुमार पुत्र फूलचन्द निवासी ईस्माईलपुर थाना बिहारीगढ़ की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की बाईक को बाजोरिया रोड से चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व महिला उपनिरीक्षक सुमन चाहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सरकारी अस्पताल के पीछे से एक शातिर वाहन चोर हिमांशु पुत्र सोमदत्त जाट निवासी गुलर वाली गली कस्बा व थाना तीतरो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाईक बरामद कर ली तथा आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
जूनियर विंटर क्रिकेट लीग में टीम ग्रीन ने जीता मैच
सहारनपुर। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित जूनियर विंटर क्रिकेट लीग में टीम ग्रीन ने टीम ब्लू को दो रन से हराकर जीत दर्ज कर ली। इस दौरान विश्वास को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित जूनियर विंटर क्रिकेट लीग में टीम ग्रीन और टीम ब्ल्यू के बीच मैच खेला गया। टीम ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ग्रीन 20 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम ग्रीन की ओर से विश्वास सिंह ने 65 और उमर ने 26 रनों का योगदान किया। टीम ब्लू की ओर से जैश ने 5 और हरीश ने 2 विकेट लिए। 182 रनों का पीछा करने उतरी टीम ब्लू 19.4 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से टीम ग्रीन ने यह मैच 2 रन से जीत लिया। निगम ने 35 व अर्णव ओर मयंक ने 25-25 रन का योगदान दिया। अंशुल और अर्णव ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विश्वास को चुना गया।
आंखों का तारा
किसानों की समस्याओं को हल कर प्रधानमंत्री कराये आंदोलन को समाप्त: वर्मा
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 47 दिन होने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अन्नदाता किसानों से मिलने और उनकी समस्या हल करने का समय नहीं है।
भगत सिंह वर्मा आज खनौरी बोर्डर किसान आंदोलन से लौटकर पत्रकारो से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को सत्ता नहीं चाहिए। किसानों को तो उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य चाहिए। उन्होने एमएसपी को लाभकारी बनाकर गारंटी कानून बनाने, किसानों के सभी कर्ज समाप्त कराने। मनरेगा योजना को सीधा खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध कराने, डॉएमएस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, 58 वर्ष से अधिक उम्र के किसान, मजदूर, बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन 10000 रूपये प्रति माह दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब देश के चंद कॉर्पाेरेट घरानों के 16 लाख करोड रुपए माफ किए जा सकते हैं तो देश के करोड़ों अन्नदाता किसानों के 24 लाख करोड रुपए क्यों माफ नहीं होने चाहिए। भगत सिंह वर्मा ने देश के गन्ना किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य 700 रूपये कुंतल करने और चीनी मिलों से नगद गन्ना भुगतान में पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगे ब्याज दिलाने की भी मांग की। श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से देश के अन्नदाता किसानों की सभी समस्याओं को तत्काल हल करके किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल का आमरण अनशन और आंदोलन समाप्त करने की भी मांग की। वार्ता के दौरान हाफिज मुर्तजा त्यागी, रजत शर्मा, प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक, मंडल मीडिया प्रभारी दुष्यंत सिंह, जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, रोहित फुटेला, अश्वनी, पंकज ठाकुर आदि मौजूद रहे।
प्रतिबंधित चाईनीज मांझे के साथ दुकानदार को दबोचा
सहारनपुर। देवबन्द कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले एक दुकानदार को दबोचकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में चाईनीज मांझा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
देवबंद कोतवाली प्रभारी सुनील नागर ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने कस्बे के कुटीर रोड से प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री करने वाले एक दुकानदार जीशान पुत्र इस्लाम निवासी मौ.लहसवाडा कस्बा व थाना देवबन्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 21 चरखी चाईनीज मांझा व 18 कागज के बण्डल बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
स्कूटी चोरी में वांछित आरोपी को भेजा जेल
सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने स्कूटी चोरी में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 950 रुपये की नगदी बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
कोतवाली देहात प्रभारी चन्द्रसैन सैनी ने बताया कि विगत् 5 जनवरी को वादी राम सुरेश वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा निवासी कृष्णा स्मार्ट कालोनी निकट बग्लामुखी मन्दिर थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी के घर से एक स्कूटी व 02 बैट्रे चोरी कर ले जाने के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री सैनी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पारसपुर कालोनी से आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र महबूब निवासी नाजिम कालोनी थाना कोतवाली मण्डी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे 950 रुपये नकद बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट अब्दुल्ला अंसारी