
माता शाकुंभरी मे लगने वाले नवरात्रि के मेले को शोकुशल संपन्न कारने के लिए जिला प्रशासन नें कसी कमर*
रिपोर्ट अब्दुल्ला अंसारी
*माता शाकुंभरी मे लगने वाले नवरात्रि के मेले को शोकुशल संपन्न कारने के लिए जिला प्रशासन नें कसी कमर*
*सहारनपुर* नवरात्रि त्यौहार के अवसर पर दिनांक 22.09.2025 से दिनांक माँ शाकुम्भरी देवी मन्दिर परिसर में आयोजित होने वाले मेले के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी मनीष बंसल, सहारनपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहारनपुर द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।मैन सड़क के बीच मे रैडी लगाकर अतिक्रमण करने वालो पर भी प्रशासन की रहेगी पैनी नजर जिला अधिकारी मनीष बंसल नें बताया की श्रदालओ की सुरक्षा के लिए विषय कर आज यहाँ का निरक्षण किया गया है क्योकि लगतार बरसात के चलते पानी लगातार आ रहा है और श्रदालुओं की सुरक्षा के लिए अगर पानी जायदा हुआ तो अलग से रास्ते से श्रदालुओं को लें जाया जायेगा, और उनकी सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है जो मेलें मे लगने वाले बाजार है उन्हें मदानी क्षेत्रफल मे नहीं लगने दिया जाएगा उनकी भी सुरक्षा को ध्यान रखते हुवें अलग से बाजार लगाया जायेगा, जिला अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि लगातार बरसात का खतरा बढ़ रहा है बरसात के श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है