
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सफल आयोजनों के लिए सुरेंद्र चौहान को किया सम्मानित*
आंखों का तारा
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सफल आयोजनों के लिए सुरेंद्र चौहान को किया सम्मानित
सहारनपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष बंसल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यक्रम संयोजक व प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उनकी कार्यशैली की सराहना की।
स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनीष बंसल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र चौहान को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुरेन्द्र चौहान विगत् दस वर्षो में संपन्न हुए विधान सभा व लोकसभा चुनाव में एमसीएमसी कमेटी के सदस्य के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं तथा गत् वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र के सहयोग से सात किलोमीटर लम्बी पेन्टिंग प्रदर्शनी का आयोजन भी करा चुके है। इसके अलावा श्री चौहान को समाज सेवा के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा भी सम्मानित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एसपी सिटी व्योम बिंदल, उपजिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा, उपजिलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव, नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक रेखा सुमन, जिला विद्यालय निरीक्षक हर्ष देव स्वामी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के महासचिव सुधीर जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जसबीर सिंह, कार्यक्रम संचालक राकेश शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडिया बंधु एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अब्दुल्ला अंसारी